जशपुरनगर 29 जनवरी 2019/ राष्ट्रपिता महात्मां गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य मंे 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2019 तक स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन होगा। कुष्ठ उन्मूलन के लिए जनजागरूकता तथा जनसहभागिता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। कुष्ठ उन्मूलन अभियान में जनसामान्य की भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जषपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 की प्रथम ग्राम सभा में पंचायत विभाग की मदद से स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रत्येक ग्राम सभा में कलेक्टर द्वारा जारी घोषणा एवं शपथ तथा गांधी जी का कुष्ठ रोगी श्री परचुरे शास्त्री की सेवा का आलेख का वाचन ग्रामीणों के समक्ष किया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोग के संबंध में सामाज में भय एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार -प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए विविभ कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान ग्राम सभाओं, स्कूलों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलेक्टर के संदेष का वाचन होगा। कुष्ठ रोग के संबंध में भेद भाव को दूर करने के लिए शपथ तथा कुष्ठ से संबंधित प्रष्न एवं संकाओं का समाधान किया जाएगा। कुष्ठ रोग उन्मूलन के प्रति बापू जी के योगदान विषय पर संगोठी एवं उनके द्वारा कुष्ठ रोगी श्री परचुरे शास्त्री की सेवा पर आलेख का वाचन होगा। इसके साथ ही कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए जन जागरूकता हेतु प्रचार सामग्री का वितरण, माईकिंग एवं रैली तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा।
Follow me in social mediaस्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान आज से सहभागिता के लिए सामूहिक शपथ एवं विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
