जनदर्षन कार्यक्रम के माध्यम से सुनी लोगों की समस्या कलेक्टर जशपुर ने

0

  जशपुरनगर 22 जनवरी 2019/ जनदर्षन कार्यक्रम में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्री कुलदीप शर्मा ने जिले के सभी विकासखंडों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।

जनदर्षन में जिले के विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयों से लोगों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएं बताईं। जनदर्षन कार्यक्रम में आए मांग एवं षिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस.तिवारी, एसडीएम  एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।दिव्यांग मनदीप तिर्की का के समस्या तत्काल किया गया निराकरण  बगीचा तहसील के ग्राम खंटाटागर के श्री प्रकाष तिर्की अपने दिव्यांग बेटे मनदीप तिर्की का आधार कार्ड नहीं बनने से परेषान होकर जनदर्षन में आए। यहां उन्होंने सीईओ जिला पंचायत श्री शर्मा को परेषानी बताई जिस पर शर्मा ने उनके समस्या को सुना एवं तत्काल निर्देष दिए कि दिव्यांग मनदीप तिर्की के आधार कार्ड को बनाया जाए। सीईओ शर्मा के निर्देष का तत्काल पालन करते हुए लोक सेवा केन्द्र में दिव्यांग मंदीप तिर्की का आधार कार्ड हेतु पंजीयन कर लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed