सघन एफ.एम.डी-सी.पी टीकाकरण एक से 31 जनवरी तकजिले में 4 लाख 74 हजार से अधिक पषुओं के टीकाकरण का लक्ष्य

0

सघन एफ.एम.डी-सी.पी टीकाकरण एक से 31 जनवरी तकजिले में 4 लाख 74 हजार से अधिक पषुओं के टीकाकरण का लक्ष्य जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2018/ भारत सरकार के केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत् जिले में आगामी एक जनवरी से 31 जनवरी तक 4 लाख 74 हजार से अधिक पषुओं एफ.एम.डी. टीकाकरण पशुधन विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए 50 दल का गठन किया गया है। गठित दल पारे- मुहल्ले में जा कर टीकाकरण कार्य का सम्पादन करेंगे।                पषुधन विकास विभाग के उपसंचालक डाॅ.जी.एस.एस. तंवर ने बताया कि इस योजना के तहत् गौवंषीय एवं भैंसवंषी पषुओं का टीकाकरण किया जाएगा। पषु पालकों द्वारा दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि कार्य हेतु गौवंषीय एवं भैंसवंषीय पषुओं का पालन किया जाता है, परन्तु विषाणु-जनित घातक रोग खुरहा-चपका (एफ.एम.डी.) के कारण दुधारू पषुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता एवं भार वाहक पषुओं की कार्य क्षमता पर विपरित प्रभाव पड़ता है। इस रोग से छोटे उम्र के बछड़ों एवं बछिया में मृत्युदर भी बढ़ जाती है। एफ.एम.डी. नामक रोग से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पषुओं की मृत्यु होती है, जिससे पषुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने ने सभी पषु पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने गौवंषीय-भैंसवंषियों को एफ.एम.डी. का टीका अवष्य लगवायें एवं दूसरे पषु पालकों को भी प्रेरित करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed