एकदिवसीय कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का सफल आयोजन

0

बीजापुर:-  कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर द्वारा एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का सफल आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र पनारापारा में 31 अक्टूबर 2017 को किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अरूण सकनी ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में आय दोगुनी करने के लिए यह परिचर्चा का आयोजन किया गया है जिसमें वर्ष में कृषि से आय कि प्राप्ति हेतु रोडमैप तैयार करने एवं पालन करने हेतु किसानों को सलाह दिया गया । श्री सकनी द्वारा किसानों को खाद एवं उर्वरक की अनुशंसित मात्रा का उपयोग करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री पी.एस. कुसरे ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का विस्तृत जानकारी किसानों को दी और बताया कि जो किसान अपने खेत में नलकूप खनन कराना चाहते है उन्हे शासन की ओर से विभागीय छूट की पात्रता होगी उन्होने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या के लिये खाद्यान्न आपूर्ति हेतु कृषि में उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ आय भी दोगुनी करने की सलाह दी।  कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री बी.के.ठाकुर सस्य विज्ञान ने बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक में मूंगफूली की खेती पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भोपालपटनम क्षेत्र इंन्द्रावती नदी के किनारे में मूंगफली की खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है जिसमे उन्हे धान की खेती के बाद मरहान जमीन में मूंगफली उत्पादन कर आय को बढ़ावा दिया जा सकता है। केन्द्र के श्री अरविन्द आयम कार्यक्रम सहायक, कीटविज्ञान ने सब्जी वर्गीय फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। परिचर्चा में ज्यादातर किसान सब्जीवर्गीय फसलों में कीट एवं बीमारियों द्वारा हो रही हानि के बारे में किसानो ने बताया जिसकी रोकथाम के उपाय केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा दी गई। इस दौरान बीजापुर जिले के चारो विकाखण्डों के किसान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed